सोते हुए क्यों सूखता है गला, जानें कारण और बचाव के उपाय

Dec 11, 2022

Priya Sinha

शरीर में पानी की कमी हो जाने से गले में सूखापन और दर्द महसूस हो सकता है।

पानी की कमी

Source: Freepik

शरीर में ब्लड शुगर लेवल ज्यादा हो जाने से खासकर के डायबिटीज के मरीजों को सोते हुए गला सूखने की समस्या हो सकती है।

डायबिटीज

Source: Freepik

रात को जो लोग मुंह खोलकर सोते हैं उनका लार सुख जाता है जिससे उनको गला सूखने की समस्या होती है।

मुंह खोलकर सोना

Source: Freepik

सोते समय गला सूखने की समस्या एक तरह की बीमारी पॉलीडिप्सिया भी हो सकती है।

पॉलीडिप्सिया

Source: Freepik

तेल-मसाला का ज्यादा सेवन करने से शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है।

ज्यादा तेल-मसाला

Source: Freepik

शरीर में पानी की कमी ना होने दें और दिन भर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं।

ऐसे करें बचाव

Source: Freepik

ज्यादा नमक का सेवन ना करें इससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, जिससे गला सूख सकता है।

नमक का सेवन ज्यादा ना करें

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शराब ही नहीं बल्कि ये 5 फूड्स भी बनते हैं किडनी फेल होने के कारण