Mar 23, 2023Priya Sinha

Source: thejohnabraham/insta

John Abraham ने 27 सालों से नहीं खाई अपनी फेवरेट मिठाई, ऐसे रखा खुद को फिट  

Source: thejohnabraham/insta

बॉलीवुड के मोस्ट फिट एक्टर्स में से एक हैं जॉन अब्राहम।

Source: thejohnabraham/insta

50 की उम्र में भी पठान स्टार जॉन काफी हैंडसम और फिट नजर आते हैं।

Source: thejohnabraham/insta

फिटनेस फ्रीक जॉन की बॉडी फैंस के बीच अक्सर चर्चा में रहती हैं पर क्या आप जानते हैं इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और फेवरेट चीज़ों का बलिदान है।

Source: thejohnabraham/insta

जॉन एक स्ट्रिक्ट डाइट प्लैन फॉलो करते हैं और साथ ही वर्कआउट पर पूरा ध्यान देते हैं।

Source: thejohnabraham/insta

आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉन ने 27 सालों से अपनी फेवरेट मिठाई काजू कतली तक नहीं खाई है।

Source: thejohnabraham/insta

जॉन ने हर तरह का डेयरी प्रोडक्ट और अंडा खाना छोड़ दिया है।

Source: thejohnabraham/insta

जॉन खुद को हेल्दी रखने के लिए 5 वक्त खाने का रूटीन फॉलो करते हैं।