जानिए क्या है नेहा पेंडसे की फिटनेस का राज

Source:@nehhapendse/Insta

Nov 29, 2022

rituraj

बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट और टीवी की फेमस एक्ट्रेस नेहा पेंडसे आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source:@nehhapendse/Insta

एक समय था जब नेहा काफी मोटी हुआ करती थीं। उन्हें लोग मोटा मोटा कहकर चिढाया करते थे। लेकिन अब नेहा फिटनेस फ्रीक बन चुकी हैं और उनकी फिटनेस का हर कोई दीवाना है।

Source:@nehhapendse/Insta

नेहा ने फैट टू फिट होने के लिए पोल डांस का सहारा लिया। वजन घटाने के लिए उन्होंने काफी समय तक पोल डांस किया।

Source:@nehhapendse/Insta

नेहा अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। इसके साथ ही वो अपनी डाइट का भी बेहद खास ध्यान रखती हैं।

Source:@nehhapendse/Insta

नेहा अपने मोटापे की वजह से कई बार ट्रोल भी हुईं। उन्हें सीरियल के मेकर्स ने वजन कम करने की भी सलाह दी थी।

Source:@nehhapendse/Insta

नेहा ने साल 1990 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस दौरान वो दूरदर्शन के सीरियल हसरतें में नज़र आई थीं।

Source:@nehhapendse/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ज्यादा अमरूद खाने से हो सकते हैं ये 6 नुकसान