आज के समय में फैशन सिर्फ कपड़ों और मेकअप तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब नेल आर्ट भी स्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है।
हर मौके के लिए अलग-अलग नेल आर्ट डिजाइन ट्रेंड में हैं, जो न सिर्फ आपके लुक को कंप्लीट करते हैं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी हाईलाइट करते हैं।
आइए जानें कुछ ऐसे शानदार नेल आर्ट स्टाइल्स के बारे में जो हर ओकेजन पर आपको देंगे परफेक्ट लुक:
दीवाली, करवा चौथ, रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के लिए नेल आर्ट में ब्राइट कलर्स और ट्रेडिशनल पैटर्न जैसे मंडला डिजाइन्स, गोल्डन ग्लिटर और स्टोन वर्क बेहतरीन ऑप्शन होते हैं। रेड, मरून, गोल्ड और ग्रीन शेड्स से बनी ये डिजाइन्स आपकी एथनिक आउटफिट के साथ परफेक्ट मेल खाती हैं।
ब्राइडल या वेडिंग गेस्ट लुक के लिए क्रिस्टल, मोती और मेटैलिक नेल आर्ट बेहतरीन विकल्प हैं। ओम्ब्रे इफेक्ट, फ्रेंच मैनिक्योर विद ट्विस्ट और 3D फ्लोरल डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। गोल्ड और सिल्वर ग्लिटर बेस वाला नेल आर्ट भी रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट है।
पार्टी नाइट्स के लिए बोल्ड और ब्राइट कलर्स जैसे ब्लू, पर्पल, नियॉन और ब्लैक बेस्ट रहते हैं। ग्लिटर, फॉयल, मैट और एनिमल प्रिंट वाले नेल आर्ट डिजाइन्स आपको एक यूनिक और एट्रैक्टिव लुक देते हैं।
वर्कप्लेस या रोजमर्रा की लाइफ में सिंपल और क्लासी नेल आर्ट ज्यादा पसंद किया जाता है। न्यूड टोन, पेस्टल शेड्स और लाइट फ्रेंच टिप्स ऑफिस के लिए उपयुक्त रहते हैं। इन्हें लंबे समय तक मेंटेन करना भी आसान होता है।
छुट्टियों में फ्री और मस्तीभरे मूड को दर्शाते हुए ब्राइट, ट्रॉपिकल कलर्स वाले नेल आर्ट डिजाइन परफेक्ट रहते हैं। पाम ट्री, सनसेट, ओशन वेव्स और फ्लोरल आर्ट वेकेशन वाइब्स को पूरी तरह कैरी करते हैं।
डिनर डेट, ऑफिस मीटिंग या कोई फॉर्मल फंक्शन के लिए हल्के ग्लिटर, सफेद-गुलाबी फ्रेंच मैनिक्योर, या सिंपल जियोमेट्रिक पैटर्न एक सोबर और स्टाइलिश लुक देते हैं।