सावन का महीना हिंदू संस्कृति में बेहद खास होता है। यह सिर्फ एक धार्मिक अवसर नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए सौंदर्य, उत्सव और पारंपरिक श्रृंगार का प्रतीक भी होता है। इस दौरान महिलाएं हरे रंग की साड़ी, चूड़ियां और मेहंदी से खुद को सजाती हैं।
अगर आप इस सावन पार्लर जाने की झंझट से बचना चाहती हैं, तो आप घर पर ही आसानी से मेहंदी लगा सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप खुद घर पर ट्राई कर सकती हैं।