न्यूबीज के लिए आसान डिजाइन्स, पहली बार में ही परफेक्ट बन जाएंगे ये नेल आर्ट

Jul 18, 2025, 03:10 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

नेल आर्ट एक ऐसा क्रिएटिव जरिया है जिसमें आपको परफेक्शन की शुरुआत में बिल्कुल जरूरत नहीं होती। थोड़ी सी प्रैक्टिस और सही गाइडेंस से आप घर पर ही बेहद खूबसूरत नेल आर्ट बना सकती हैं – वो भी बिना सैलून जाए!

Photo Credit : ( Pinterest )

शुरुआती दौर में अगर आप कठिन डिजाइन्स की तरफ बढ़ेंगी, तो निराशा हो सकती है। इसलिए सबसे पहले ऐसे नेल आर्ट चुनें जिन्हें करने के लिए खास टूल्स या बहुत ज्यादा स्किल की जरूरत न हो।

Photo Credit : ( Pinterest )

आसान डिजाइन्स आपको आत्मविश्वास देने के साथ-साथ यह भी सिखाते हैं कि ब्रश को कैसे पकड़ना है, कितनी मात्रा में नेल पॉलिश लेनी है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Photo Credit : ( Pinterest )

पहली बार में ही परफेक्ट रिजल्ट पाने के टिप्स:

साफ और तैयार नेल्स से शुरुआत करें – अपने नाखूनों को पहले अच्छी तरह साफ करें, शेप दें और फिर बेस कोट लगाएं। इससे नेल आर्ट लंबे समय तक टिकेगा।

Photo Credit : ( Pinterest )

हल्के रंगों का इस्तेमाल करें –

शुरुआत में हल्के और न्यूड शेड्स के साथ नेल आर्ट करना आसान होता है, क्योंकि इसमें छोटी-मोटी गलतियां ज़्यादा नज़र नहीं आतीं।

Photo Credit : ( Pinterest )

सिंपल स्ट्रोक्स या डॉट्स से शुरू करें –

जब आप पहली बार ब्रश या डॉटिंग टूल इस्तेमाल कर रही हों, तो छोटे पैटर्न बनाना सीखें। इससे हाथ स्थिर रखने की प्रैक्टिस होती है।

Photo Credit : ( Pinterest )

स्ट्रिप्स या टेप की मदद लें –

यदि आपको हाथ से सीधी रेखा खींचने में मुश्किल हो रही है, तो स्ट्रिपिंग टेप्स का इस्तेमाल करें। इससे डिजाइन और भी प्रोफेशनल दिखेगा।

Photo Credit : ( Pinterest )

ड्राई होने का पूरा समय दें –

परत-दर-परत नेल आर्ट करते समय हर लेयर को सूखने दें। इससे रंग न फैलेगा और फिनिशिंग बेहतर दिखेगी।

Photo Credit : ( Pinterest )

टॉप कोट लगाना न भूलें –

अंत में एक ट्रांसपेरेंट टॉप कोट लगाना बेहद जरूरी है। इससे नेल आर्ट को शाइनी लुक मिलेगा और वह लंबे समय तक खराब नहीं होगा।

Photo Credit : ( Pinterest )

आत्मविश्वास बढ़ाने का एक आसान तरीका

जब आप पहली बार नेल आर्ट करती हैं और वो अच्छा बन जाता है, तो एक अलग ही संतुष्टि मिलती है।

Photo Credit : ( Pinterest )

आसान डिजाइन्स न केवल आपके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि धीरे-धीरे आपको नई टेक्निक्स सीखने के लिए भी प्रेरित करते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

घर बैठे पाएं सैलून जैसा लुक

आजकल ऑनलाइन ढेरों ट्यूटोरियल्स, आइडियाज और टूल्स आसानी से मिल जाते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

आपको बस एक नेल पॉलिश का सेट, बेस और टॉप कोट और थोड़ी सी क्रिएटिव सोच की जरूरत है।

Photo Credit : ( Pinterest )

शुरू में भले ही थोड़ा गड़बड़ लगे, लेकिन जैसे-जैसे अभ्यास बढ़ेगा, आपकी कला में निखार आता जाएगा।

Photo Credit : ( Pinterest )