Jul 17, 2025

नेल्स को दें देसी टच: हरियाली तीज और सावन के लिए यहां से लें खूबसूरत नेल आर्ट आइडियाज

Archana Keshri

हरियाली तीज और सावन का महीना न सिर्फ भक्ति और त्योहारों का समय होता है, बल्कि यह अपने आप को सजाने-संवारने का भी खास मौका होता है।

जहां महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां, साड़ी और मेहंदी से खुद को सजाती हैं, वहीं नेल आर्ट भी आज के समय का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है।

अगर आप इस सावन में अपने लुक को पूरा करना चाहती हैं, तो अपने नाखूनों को भी दे देसी टच।

ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे नेल आर्ट डिजाइन्स की आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें आप हरियाली तीज या सावन के किसी भी मौके पर ट्राय कर सकती हैं।

हरियाली थीम्ड नेल आर्ट

हरे रंग की अलग-अलग शेड्स को मिलाकर बनाएं एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक। इसमें आप पत्तियों, बेलों या डॉट्स के पैटर्न को शामिल कर सकती हैं। यह डिजाइन तीज के पारंपरिक अंदाज को मॉडर्न टच देता है।

ट्रेडिशनल मोटिफ्स के साथ देसी स्टाइल

अगर आप ट्रेडिशनल फील चाहती हैं, तो शंख, बिंदी, रक्षासूत्र या मंदिर आर्ट को बेस बनाकर अपने नेल्स पर मिनी-पेंटिंग करवा सकती हैं। यह न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है बल्कि एकदम हटकर भी है।

मल्टीकलर सावन

अगर आप फन एलिमेंट चाहती हैं, तो अलग-अलग रंगों की छींटों या स्ट्रोक्स वाला नेल आर्ट चुनें। यह मॉडर्न है और मॉनसून के वाइब्रेंट मूड को दर्शाता है।

ग्लिटर एंड गोल्ड फिनिश

त्योहारों में थोड़ा सा ग्लैमर जरूरी होता है! ऐसे में आप अपने नाखूनों पर गोल्डन या ग्रीन ग्लिटर का इस्तेमाल करके फेस्टिव वाइब क्रिएट कर सकती हैं।

टिप्स:

डिजाइन्स करवाते वक्त यह जरूर तय करें कि रंग आपके आउटफिट से मैच कर रहे हों।

अगर प्रोफेशनल सैलून जाना मुमकिन न हो, तो आप घर पर नेल स्टिकर्स या प्रेस-ऑन नेल्स से भी ये लुक पा सकती हैं।

हर डिजाइन के साथ एक बेस कोट और टॉप कोट लगाना न भूलें, ताकि डिजाइन ज्यादा दिन तक टिका रहे।

ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट डिजाइन्स जो हर आउटफिट पर लगें परफेक्ट