सावन के पवित्र महीने के पहले सोमवार का खास महत्व है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव की आराधना में लीन रहती हैं और पारंपरिक परिधान पहनकर पूजा-अर्चना करती हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ खास और अलग पहनना चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेना एक शानदार विकल्प हो सकता है। यहां हम लेकर आए हैं कुछ पॉपुलर बॉलीवुड हसीनाओं के येलो सूट और साड़ी लुक्स, जो सावन के पहले सोमवार के लिए परफेक्ट रहेगा।
आलिया भट्ट की येलो एंब्रॉयडरी साड़ी सावन के लिए परफेक्ट है। सिंपल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ बनाएं अपना लुक खास।
दीपिका का येलो सूट सावन के पहले सोमवार पर पहनने के लिए एक क्लासी और स्टनिंग चॉइस है।
ब्राइट येलो साड़ी में अनन्या का लुक मॉर्डन और ट्रेडिशनल का परफेक्ट फ्यूजन है।
श्रद्धा का ये लुक उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जो सिंपल और ग्रेसफुल रहना चाहती हैं।
सावन के त्योहार को बनाएं और खास, शारवरी के इस उम्दा लहंगे के साथ।
हल्की शिमर और ज़री बॉर्डर वाली ये साड़ी सावन में देगी रॉयल लुक।
अनामिका खन्ना आउटफिट में कैटरीना की चोली और जैकेट की फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी देती है रिच टच।
साउथ टच के साथ पूजा का ये लुक सावन के अवसर पर बेहद सूट करता है।
अगर आप मॉर्डन और कंफर्ट चाहती हैं तो सारा का येलो प्लाज़ो सूट लुक परफेक्ट रहेगा।
इन एक्ट्रेस लुक्स से लें आइडिया और बनाएं सावन के पहले सोमवार को फैशन से भरपूर।