फैशन की दुनिया में कुछ चीजें कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होतीं, और ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट उन्हीं में से एक है।
यह दो शेड्स का कॉम्बिनेशन भले ही सिंपल लगे, लेकिन इसका असर बेहद क्लासी और स्टाइलिश होता है।
हर तरह के आउटफिट – चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, सिंपल हो या पार्टीवियर – ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट उन्हें एक खास एलिगेंस देता है जो नजरें खींच लेता है।
ब्लैक का बोल्डनेस और व्हाइट की सफ़ाई जब एक साथ आती है, तो वह नाखूनों पर एक आर्ट का रूप ले लेती है।
इन रंगों की खूबी यह है कि इन्हें किसी भी मौके और मौसम में कैरी किया जा सकता है।
ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट सर्दियों में जितना शार्प दिखता है, उतना ही समर आउटफिट्स के साथ भी फ्रेश और एलिगेंट लगता है।
यही वजह है कि यह कॉम्बिनेशन कभी पुराना नहीं पड़ता।
इस स्टाइल में कई तरह के डिजाइन्स किए जा सकते हैं – स्ट्राइप्स, पोल्का डॉट्स, जियोमेट्रिक शेप्स, फ्रेंच टिप्स से लेकर एब्स्ट्रैक्ट और मार्बल टेक्सचर तक।
मगर जब आप इसे किसी खास डिजाइन में सीमित नहीं करते और फ्री स्टाइल या रेंडम पैटर्न में अपनाते हैं, तो यह और भी यूनिक और ट्रेंडी लगता है।
इन डिजाइन्स की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इन्हें आप छोटे या बड़े नाखूनों, दोनों पर आसानी से ट्राय कर सकते हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट एक ऐसा स्टाइल स्टेटमेंट है जो आपको भीड़ में अलग पहचान देता है।
यह न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी को कॉन्फिडेंट दिखाता है बल्कि आपके हर लुक में एक संतुलन भी जोड़ता है।
अगर आप ऐसे नेल आर्ट की तलाश में हैं जो हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लगे और जिसमें ट्रेंड के साथ-साथ एलिगेंस भी हो, तो ब्लैक एंड व्हाइट डिजाइन से बेहतर कुछ नहीं।
यह एक सिंपल चॉइस जरूर है, लेकिन इसका इम्पैक्ट बेहद पावरफुल होता है।