रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहनें सज-धजकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।
कपड़ों, ज्वेलरी और मेकअप के साथ-साथ नेल आर्ट भी लुक को और आकर्षक बना देता है।
अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने नाखूनों को खास लुक देना चाहती हैं, तो कुछ क्रिएटिव नेल आर्ट आइडियाज अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
त्योहार के मौके पर नेल आर्ट डिजाइन्स में पारंपरिक रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे लाल, पीला, गोल्डन और हरा।
इन रंगों को राखी के डिजाइन से मैच करके लगाया जाए तो लुक और भी शानदार लगेगा।
ग्लिटर, स्टोन और बीड्स के साथ नेल आर्ट को सजाना भी एक बेहतरीन आइडिया है। इससे नाखून फेस्टिव और रॉयल फील देंगे।
यदि आपको सादगी पसंद है, तो फ्रेंच नेल आर्ट में हल्का गोल्डन या रेड ग्लिटर टच देकर त्योहार का रंग जोड़ा जा सकता है।
वहीं, जो लोग डिटेलिंग पसंद करते हैं, वे राखी, कंगन या फूलों के पैटर्न पेंट करवा सकती हैं। इसके लिए आप प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट की मदद भी ले सकती हैं।
नेल आर्ट करते समय नाखूनों की केयर भी जरूरी है। त्योहार से एक-दो दिन पहले मैनीक्योर करवाकर नाखूनों को साफ और शेप दें, ताकि डिजाइन्स साफ और सुंदर दिखें।
रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत कपड़ों और गहनों के साथ अगर आपके नाखून भी सजे-धजे हों, तो आपका लुक और भी परफेक्ट लगेगा।
इस बार राखी पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न नेल आर्ट का कॉम्बिनेशन अपनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचें।