राखी के दिन लगाएं इन ट्रेडिशनल नेल आर्ट डिजाइन्स से अपने लुक में चार चांद

Aug 08, 2025, 06:55 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहनें सज-धजकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

कपड़ों, ज्वेलरी और मेकअप के साथ-साथ नेल आर्ट भी लुक को और आकर्षक बना देता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने नाखूनों को खास लुक देना चाहती हैं, तो कुछ क्रिएटिव नेल आर्ट आइडियाज अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

त्योहार के मौके पर नेल आर्ट डिजाइन्स में पारंपरिक रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे लाल, पीला, गोल्डन और हरा।

Photo Credit : ( Pinterest )

इन रंगों को राखी के डिजाइन से मैच करके लगाया जाए तो लुक और भी शानदार लगेगा।

Photo Credit : ( Pinterest )

ग्लिटर, स्टोन और बीड्स के साथ नेल आर्ट को सजाना भी एक बेहतरीन आइडिया है। इससे नाखून फेस्टिव और रॉयल फील देंगे।

Photo Credit : ( Pinterest )

यदि आपको सादगी पसंद है, तो फ्रेंच नेल आर्ट में हल्का गोल्डन या रेड ग्लिटर टच देकर त्योहार का रंग जोड़ा जा सकता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

वहीं, जो लोग डिटेलिंग पसंद करते हैं, वे राखी, कंगन या फूलों के पैटर्न पेंट करवा सकती हैं। इसके लिए आप प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट की मदद भी ले सकती हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

नेल आर्ट करते समय नाखूनों की केयर भी जरूरी है। त्योहार से एक-दो दिन पहले मैनीक्योर करवाकर नाखूनों को साफ और शेप दें, ताकि डिजाइन्स साफ और सुंदर दिखें।

Photo Credit : ( Pinterest )

रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत कपड़ों और गहनों के साथ अगर आपके नाखून भी सजे-धजे हों, तो आपका लुक और भी परफेक्ट लगेगा।

Photo Credit : ( Pinterest )

इस बार राखी पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न नेल आर्ट का कॉम्बिनेशन अपनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचें।

Photo Credit : ( Pinterest )