नेल आर्ट का ट्रेंड आजकल फैशन की दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। सिर्फ कपड़े और मेकअप ही नहीं, अब लड़कियां अपने नाखूनों को भी उतनी ही खूबसूरती से सजाना चाहती हैं।
खासकर जब बात हो किसी खास मौके की, जैसे शादी, पार्टी या कोई फेस्टिव सीजन – तो हर कोई चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और आकर्षक लगे।
ऐसे में स्टोन नेल आर्ट एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। यह आर्ट फॉर्म आपके नाखूनों में रॉयल टच जोड़ता है और आपके पूरे लुक को एक नई परिभाषा देता है।
स्टोन नेल आर्ट में नाखूनों पर छोटे-छोटे स्टोन्स या क्रिस्टल्स लगाए जाते हैं जो उन्हें चमकदार और शानदार बना देते हैं।
जब ये स्टोन्स हल्की रोशनी में भी चमकते हैं, तो नाखून किसी गहने से कम नहीं लगते।
कई महिलाएं इसे ब्राइडल लुक के लिए चुनती हैं, तो कई इसे अपने वीकेंड पार्टी आउटफिट के साथ मैच करती हैं।
खास बात यह है कि स्टोन नेल आर्ट को आप अपने मूड और ड्रेस के हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं।
चाहे मिनिमल डिजाइन पसंद हो या कुछ बोल्ड और ड्रामेटिक, स्टोन्स के साथ हर लुक पॉसिबल है।
अगर आप चाहें तो किसी सैलून में जाकर इसे प्रोफेशनली करवा सकती हैं, लेकिन आजकल मार्केट में ऐसे कई DIY किट्स उपलब्ध हैं जिनसे इसे घर पर भी ट्राय किया जा सकता है।
बस थोड़ी सी सावधानी और क्रिएटिविटी की जरूरत है। नेल पॉलिश के बेस पर जब चमचमाते स्टोन्स सजते हैं तो वो आपको एक सेलिब्रिटी जैसा फील देते हैं।
न्यूड, रेड, ब्लैक या पिंक जैसे बेस कलर के साथ स्टोन्स का कॉम्बिनेशन हमेशा क्लासिक लगता है।
स्टोन नेल आर्ट सिर्फ एक फैशन ट्रेंड नहीं है, बल्कि यह आपके स्टाइल और पर्सनैलिटी को एक्सप्रेस करने का एक तरीका है।
यह दिखाता है कि आप छोटी-छोटी डिटेल्स को भी कितना महत्व देती हैं। तो अगर आप भी अपने नेल लुक में कुछ नया और शाही ट्विस्ट जोड़ना चाहती हैं, तो इस बार स्टोन नेल आर्ट को जरूर आजमाएं।
यह न सिर्फ आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगा, बल्कि लोगों की नजरें भी आपके नाखूनों से हटेंगी नहीं।