Jul 09, 2025
मां बनने के बाद यामी गौतम ने तेजी से वजन घटाया है।
उन्होंने पिछले साल मई में अपने बेटे को जन्म दिया था।
उनका बेटा एक साल का हो गया है और यामी भी अपनी पुराने अवतार में वापस आ चुकी हैं।
यामी ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि वो क्या खाकर फिट हुईं।
यामी पंजीरी लड्डू खाती हैं।
जो एक सुपरफूड है।
इन लड्डुओं को वो खुद बनाती हैं।
कौन है हुमैरा असगर अली, जिसका घर में दो हफ्ते तक सड़ता रहा शव