Jul 09, 2025

कौन है हुमैरा असगर अली, जिसका घर में दो हफ्ते तक सड़ता रहा शव

गुंजन शर्मा

इस वक्त पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली अपनी मौत को लेकर चर्चा में हैं।

उनकी मौत ने सबको हैरान कर के रख दिया है।

हुमैरा असगर अली का शव उनके कराची वाले घर में सड़ी हुई हालत में मिला है।

इसके बाद लोगों ने इनके बारे में गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया है।

हम बता दें कि हुमैरा पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस थीं।

उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म जलेबी में भी काम किया था।

वो अपने एक वीडियो को लेकर भी चर्चा में आई थीं, जिसमें वो रेड साड़ी पहने पानी के अंदर नजर आ रही हैं।

हुमैरा 32 साल की थीं और अब तक उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।

बेहद खूबसूरत है कपिल शर्मा का Kaps Cafe, देखें इनसाइड फोटोज