Apr 12, 2025
भारती सिंह इस वक्त 'लाफ्टर शेफ' होस्ट कर रही हैं और उन्हें लेकर ज्योतिष ने भविष्यवाणी की है कि वो जल्द मां बनने वाली हैं।
जी हां भारती को लेकर ज्योतिष ने कहा कि वो दोबारा मां बनने वाली हैं और इसी साल गुडन्यूज सुनाएंगी।
भारती पहले से एक बेटे की मां हैं और उनके बेटे का नाम लक्ष है, जिसे प्यार से गोला कहते हैं।
अब फैंस का कहना है कि जल्द गोले का भाई या बहन आने वाली है।
अंकिता लोखंडे को लेकर भी ज्योतिष ने ये ही बात कही है।
विक्की को पहले बताया कि उनके पिता बनने में देरी है, लेकिन अंकिता के लिए कहा कि उनके मां बनने के योग हैं।
अंकिता को कहा कि 2025 में वो गुड न्यूज सुना सकती हैं।
ये एक्टर्स ही नहीं इनके पेट के भी इंस्टाग्राम पर हैं फेमस