Apr 11, 2025
प्रियंका चोपड़ा जोनास और निक जोनास की फीमेल डॉग का नाम डायना है और उसे प्रियंका ने गोद लिया था। डायना का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर हजारों फॉलोवर्स हैं।
कार्तिक आर्यन के डॉग का नाम कटोरी है और उसका इंस्टाग्राम पर कटोरी आर्यन नाम से अकाउंट है, जिसे हजारों लोग फॉलो करते हैं।
श्रद्धा कपूर ने अपने पेट का अकाउंट इंस्टाग्राम पर शाइलो कपूर नाम से खोला हुआ है।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के पास दो डॉग्स हैं, डाकू और मजनू, जिनका इंस्टाग्राम पर ज्वाइंट अकाउंट है।
दिशा के सभी पेट का ज्वाइंट इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसका नाम है bellagokuchichijasminekeety
आलिया भट्ट भी एनिमल लवर हैं और उनके पास अपनी एक क्यूट सी कैट है।
जान्हवी कपूर भी पेट लवर हैं और उनके पास कई सारे डॉग्स हैं।
राशा थडा के पास भी दो डॉग्स हैं, जिनके साथ वो फोटोज शेयर करती रहती हैं।
हेमा मालिनी से लेकर सुष्मिता सेन तक, बॉम्बे फैशन वीक में बिखरा सितारों का जादू