भारतीय मूल की विधु इशिका ने मिसेज अर्थ इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट 2025 का ताज जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
विधु इशिका की जीत के बारे में मिसेज इंडिया यूनिवर्स द ड्रीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी साझा की गई है।
पोस्ट में बताया गया कि वह ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले टीवी शोज होस्ट कर चुकी हैं। अब वह मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 बनकर काफी खुश हैं।
सोशल मीडिया पर विधु को जीत की बधाई मिल रही है। उन्हें एक सस्टेनेबल फैशन प्लेटफॉर्म की स्थापना करने के लिए भी जाना जाता है।
विधु इशिका ने अपनी जीत पर एक खास संदेश भी दिया है। वह कहती हैं, ‘यह जीत एक घोषणा है, भारतीय विरासत, संगीत ओर नारीत्व के बारे में।
विधु कहती हैं कि यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह हर उस लड़की की जीत है जिसे कहा गया था कि वह ऐसा नहीं कर सकती।’
विधु इशिका के बारे में बात करें तो वो भारतीय मूल की हैं लेकिन, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक वो साउथ अफ्रीका में रहती हैं।
उन्होंने 'खफा हूं बेवफा नहीं' जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 32.5K फॉलोअर्स भी हैं।