Jul 22, 2025

एली अवराम संग रोमांस पर आशीष चंचलानी बोले- मैं उन्हें कभी डेट नहीं कर सकता

गुंजन शर्मा

एली अवराम और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में एक साथ एक तस्वीर से फैंस को कन्फ्यूज कर दिया था।

मगर बाद में दोनों का म्यूजिक वीडियो आया।

अब पता चला कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट था और आशीष चंचलानी ने एली को डेट करने की खबर पर भी चुप्पी तोड़ी है।

आशीष ने मस्ती में कहा है कि वो कभी ऐसे इंसान को डेट नहीं कर सकते।

वहीं एली ने कहा है कि वो लोग नहीं जानते थे कि एक प्रैंक इतना बड़ा बन जाएगा।

हालांकि एली को फैंस के रिएक्शन भी पसंद आए।

आशीष ने बताया कि उनकी मां की दोस्त ने तो फोन तक कर दिया था।

फिलहाल बात ये है कि दोनों एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।

‘मुझे बच्चे चाहिए’, शादी करना चाहती है 32 साल की ये एक्ट्रेस