May 26, 2025

कौन हैं पंकज केसरी? भोजपुरी से साउथ तक परचम लहरा चुके बिहार के लाल

राहुल यादव

बिहार में जन्मे पंकज केसरी ने भारतीय सिनेमा में अपनी कड़ी मेहनत, बहुमुखी प्रतिभा और अपार समर्पण के बल पर आज अच्छा मुकाम हासिल किया है।

उन्होंने करियर की शुरुआत पटना के रंगमंच से की थी। इसके बाद मुंबई आकर भोजपुरी, तेलुगु, तमिल से लेकर हिंदी सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर अपनी छाप छोड़ी।

पंकज केसरी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत पटना के नाट्य मंच से की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई के थिएटर में खुद को तराशा।

इसके बाद पंकज ने म्यूजिक टीवी चैनल में दो सालों तक एंकरिंग करते हुए डायलॉगबाजी में कौशल और स्क्रीन प्रजेंस में महारत हासिल की।

पंकज केसरी अब तक 45 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में लीड रोल निभा चुके हैं। उनकी ‘बकलोल दुल्हा’, ‘परिवार’, ‘विधाता’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘रंग दे बसंती चोला’, ‘खून भरी मांग’, ‘मोरा बलमा छैल छबीला’, ‘वह खिलाड़ी वह’, और ‘तेज़ाब’ जैसी प्रमुख फिल्में रही हैं।

पंकज केसरी ने इन फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता और बेहतरीन अदायगी से दर्शकों का दिल जीत लिया।

पंकज तेलुगु और तमिल सिनेमा में करीब 19 फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें से 5 फिल्में अभी बन रही हैं। 'उस्ताद भगत सिंह' में वो सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

साउथ और भोजपुरी के बाद अब वो हिंदी फिल्मों और ओटीटी पर भी काम कर रहे हैं। उनकी पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिस पर काम जारी है।

‘वह प्यार के हकदार थे’, ईशान खट्टर ने ‘कबीर सिंह’ के लिए की भाई शाहिद कपूर की तारीफ