May 26, 2025

'वह प्यार के हकदार थे', ईशान खट्टर ने 'कबीर सिंह' के लिए की भाई शाहिद कपूर की तारीफ

Rajshree Verma

ईशान ने की भाई की तारीफ

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने हाल ही में 'कबीर सिंह' को लेकर भाई की तारीफ की है।

एक्टर को लेकर कही ये बात

जूम को दिए इंटरव्यू में ईशान ने कहा, "न सिर्फ एक भाई के रूप में, बल्कि एक अभिनेता के रूप में भी, मैंने देखा कि शाहिद ने उस किरदार के लिए क्या-क्या किया।"

ऐसे किरदार को देखना आसान नहीं

एक्टर ने आगे कहा कि ऐसे किरदार को देखना आसान नहीं है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि एक बड़ी संख्या में दर्शक थे, जिन्हें वह काम और फिल्म पसंद आई।"

वह प्यार के हकदार थे

उन्होंने जो काम किया और जो किरदार निभाया, उसके लिए वह प्यार के हकदार थे। मैं तो यहां तक कहूंगा कि उन्होंने किरदार में कई परतें जोड़ीं।

एक अभिनेता ही निभा सकता है

एक गरिमा, एक सच्चाई और साथ ही एक टूटा हुआ किरदार सिर्फ एक अभिनेता ही निभा सकता है।

उनकी बहुत इज्जत करता हूं

मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं और उन्हें अपना आदर्श मानता हूं। वे अपने काम में अपना दिल और जान लगा देते हैं।

उतार-चढ़ाव के बावजूद मैंटेन की क्वालिटी

ईशान ने कहा कि 'कबीर सिंह' से पहले भी शाहिद ने अपने दो दशक से अधिक के करियर में कई उतार-चढ़ाव के बावजूद उच्च स्तर की क्वालिटी बनाए रखी है।

बेहद खास अंदाज में कुणाल खेमू ने मनाया अपना बर्थडे, पत्नी सोहा ने शेयर की तस्वीरें