Jul 28, 2025

'बॉर्डर 2' में वरुण धवन संग दिखेंगी ये हसीना, जानिए कौन

राहुल यादव

सनी देओल लंबे समय से फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। ये 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वेल है।

'बॉर्डर 2' सनी देओल के साथ ही दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, आहान शेट्टी और वरुण धवन नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब फिल्म में एक और नई एंट्री हुई है।

'बॉर्डर 2' वरुण धवन के अपोजिट नई एक्ट्रेस दिखाई देने वाली हैं, जिसका नाम मेधा राणा है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं...

मेधा नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं लेकिन, 'बॉर्डर 2' उनकी कोई पहली फिल्म नहीं होगी। इसके पहले वो 'फ्राइडे नाइट प्लान' , 'लंदन फाइल्स' और 'इश्क इन द एयर' में नजर आ चुकी हैं।

ऐसे में 'बॉर्डर 2' मेधा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। साथ ही इसके जरिए पहली बार वो बी-टाउन के बड़े स्टार्स संग भी स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगी।

मेधा के लिए 'बॉर्डर 2' को खास माना जा रहा है। इसकी वजह है कि वो आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वो मूलतः बेंगलुरु की रहने वाली हैं लेकिन गुड़गांव में वो पली-बढ़ी हैं।

16 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग में करियर की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद 2014 में मार्केटिंग इंटर्न के तौर पर काम किया। इसी बीच उनके हाथ उनकी पहली फिल्म 'लंदन फाइल्स' हाथ लगी।

मेधा राणा सिंगर अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो 'बरसात' में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा मेधा ‘ट्रेसेमे’, ‘लेंसकार्ट’, ‘कैडबरी’ समेत कई विज्ञापनों में भी दिख चुकी हैं।

‘छावा’ एक्टर विनीत कुमार बने पिता, पत्नी रुचिरा ने बेटे को दिया जन्म