Jul 24, 2025

Justin Beiber की मेंटल हेल्थ पर क्या बोलीं पत्नी हेली बीबर ?

गुंजन शर्मा

हैली बीबर ने हाल ही में जस्टिन बीबर की मेंटल हेल्थ के बारे में बात की।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में भी बताया।

हैली और जस्टिन ने पिछले साल जैक ब्लूज़ बीबर का स्वागत किया था।

दोनों के रिश्ते और जस्टिन की मेंटल हेल्थ को लेकर खबर आ रही थी। इसके बारे में भी उन्होंने बात की।

उनके घर बदलने की अफवाहों और बीबर की बिगड़ती मानसिक सेहत के बारे में बात करते हुए हेली ने इसे गलत बताया।

हेली ने कहा कि जस्टिन एक अच्छे पिता और पार्टनर हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी सुर्खियां, बिल्कुल बेमतलब, हर दूसरे दिन आती हैं।"

इससे पहले जस्टिन ने भी पत्नी संग बिगड़ते रिश्ते की खबर को गलत बताया था।

‘शाहरुख खान से शादी नहीं की’, ट्रोल्स पर भड़कीं दलजीत कौर