Jul 24, 2025

'शाहरुख खान से शादी नहीं की', ट्रोल्स पर भड़कीं दलजीत कौर

राहुल यादव

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने दो शादी की है। पहली शादी शालीन भनोट और दूसरी केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से की थी।

दलजीत कौर की दोनों ही शादी नहीं टिक सकी। एक साल भी उनकी शादी नहीं टिक पाई और सब छोड़कर वो मायके वापस चली आईं। अब दूसरी शादी का मामला कोर्ट में है।

दलजीत, निखिल से शादी के बाद विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन जल्द ही खटपट की खबर सामने आई तो लोगों ने कहा कि उन्होंने फेम के लिए शादी की थी।

ऐसे में अब उन्होंने ट्रोल्स को जवाब दिया है और कहा कि उनकी शादी ऐसे इंसान से हुई थी, जिसका इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं था।

दलजीत ने फेमस होने के लिए शादी करने के आरोप पर कहा कि उन्होंने शाहरुख खान से शादी नहीं की थी। वो एक नॉन इंडस्ट्री पर्सन हैं।

एक्ट्रेस कहती हैं कि निखिल अफ्रीका के एक छोटे से शहर नैरोबी में रहता है। जिसका ताल्लुक इंडियास पैपराजी और टीवी से कुछ नहीं है।

दलजीत ने जवाब में कहा कि वो वहां पर सब छोड़कर गईं तो वो अपनी इंडस्ट्री से कितना अटैच्ड हैं ये इसी से पता चलता है। वो बस अच्छी लाइफ चाहती थीं।

दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ मुंबई में रहती हैं। अब वो अपना व्लॉग मायल सोल इन माय सूटकेस चलाती हैं।

कौन हैं ‘सैयारा’ के डायरेक्टर की पत्नी? पोस्टर पर फोटो देख हार बैठे थे दिल