Jun 30, 2025

एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग हैं 'इंस्पेक्टर अविनाश' की आयशा ऐमन

राहुल यादव

आउटसाइडर्स के लिए फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाना आसान नहीं है लेकिन, ओटीटी के आने के बाद से कलाकारों को थोड़ी सहूलियत जरूर मिली।

कई कलाकारों को ओटीटी से अच्छी खासी पहचान मिली। इसी में से एक वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' फेम आयशा ऐमन हैं, जिन्होंने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

आयशा ऐमन आज इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही हैं। वो बिहार के पटना से ताल्लुक रखती हैं। वो इन दिनों नई फिल्म की शूटिंग की वजह से बिहार में हैं। इसमें उनके अपोजिट मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस होंगे।

आयशा ने एक्टिंग में आने से पहले एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वो 2015 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीत चुकी हैं।

वो जापान टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर भी रहीं। मॉडलिंग से अभिनय तक के सफर में आयशा ने खुद को हर मोर्चे पर साबित किया। उन्होंने शाहरुख़ खान और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों के साथ विज्ञापनों में काम किया।

आयाशा 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सीजन 1 और 2, समेत 'AK-47', और 'पाखी' जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

बता दें कि आयशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉक डाउन से की थी, उसके बाद कई फिल्में और वेब शो कर चुकी हैं।

अब उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम करने की बात कही है। आयशा ने कहा कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो वो भोजपुरी में जरूर काम करेंगी।

‘कभी मैं जाऊं… कैमरा घर रहने देना’, पैप्स पर भड़के एक्टर सुयश राय