Jun 30, 2025
शेफाली जरीवाला के निधन को जिस तरह से पैपराजी ने कवर किया, इसके लिए कई स्टार्स ने उनकी आलोचना की।
वरुण धवन, जान्हवी कपूर से लेकर टीना दत्ता समेत कई लोगों ने उन्हें फटकार लगाई। अब सुयश राय ने भी इसे लेकर एक पोस्ट किया है।
किश्वर मर्चेंट के पति और एक्टर सुयश राय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कल जब कभी मैं जाऊं, तो मुझे रहने देना।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि मुझे, मेरे घरवालों को, मुझे प्यार करने वालों को ऐसे ही रहने देना।
और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो... तो आना, जरूर आना, लेकिन कैमरा घर रहने देना।
इसके बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैंने यह तब लिखा था, जब सिड हमें छोड़कर चला गया था और मुझे नहीं पता कि मैं क्यों सोच रहा था।
मुझे लगा मीडिया को एहसास होगा कि उन्होंने उसकी मां और शहनाज के साथ क्या किया लेकिन नहीं… मैं गलत था।
‘एक हफ्ते पहले ही प्लान बनाया’, आरती सिंह ने किया शेफाली जरीवाला के लिए इमोशनल पोस्ट