May 18, 2025

रश्मिका मंदाना संग शादी और सगाई की खबरों का विजय देवरकोंडा ने बताया सच

राहुल यादव

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अपने रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। इनका रिश्ता एक बार फिर से हेडलाइन्स में है।

वो बात अलग है कि दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की। दोनों ने ना ही कभी इसे नकारा और ना ही इसकी पुष्टि की है।

इसी बीच विजय ने फिल्मफेयर से बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री के लोग उनको रश्मिका के साथ जोड़ रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हीं लोगों से ये सवाल पूछा जाए।

इस बातचीत में एक्टर ने रश्मिका के साथ डेटिंग की खबरों को नकारा नहीं है लेकिन, उन्होंने इसकी पुष्टि जरूर की है कि वो किसी दिन शादी करना चाहते हैं।

विजय ने शादी को लेकर कहा कि वो शादी जरूर करेंगे लेकिन, फिलहाल तो वो पार्टनर की तलाश में नहीं हैं।

विजय देवरकोंडा से इस दौरान पूछा गया कि रश्मिका इसमें फिट बैठती हैं? तो एक्टर ने कहा कि कोई भी अच्छी महिला, जिसका दिल अच्छा हो। वो फिट बैठती है।

साउथ एक्टर ने रश्मिका को बेहतरीन एक्ट्रेस बताया। साथ ही कहा कि उनके साथ और भी फिल्में करनी चाहिए। वो उनकी खूबसूरती की भी तारीफ करते हैं। इसलिए उनका मानना है कि केमिस्ट्री भी अच्छी होगी।

इसके साथ ही विजय ने रश्मिका संग उनकी सगाई को लेकर कहा कि मीडिया हर दो साल में उनकी शादी का ऐलान कर देता है।

‘पब्लिसिटी था रिश्ता तोड़ना’, नेहा कक्कड़ और टोनी के साथ दिखाई दीं बहन सोनू