May 18, 2025

'पब्लिसिटी था रिश्ता तोड़ना', नेहा कक्कड़ और टोनी के साथ दिखाई दीं बहन सोनू

Rajshree Verma

सुर्खियों में कक्कड़ फैमिली

कक्कड़ फैमिली एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने एक ट्वीट किया था।

सोनू कक्कड़ ने तोड़े थे भाई-बहन से रिश्ते

जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने भाई-बहन से सभी रिश्ते तोड़ रही हैं। सोनू ने पोस्ट में लिखा था कि आप सभी को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है।

किया था ये पोस्ट

अब मैं दो टैलेंटेड सुपरस्टार नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा ये फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा से लिया गया है। मैं आज वाकई निराश हूं।

टोनी के बर्थडे में भी नहीं हुईं शामिल

इसके बाद वह भाई टोनी के बर्थडे बैश से भी गायब दिखी थीं। हालांकि, अब लगता है कि इन तीनों के बीच सब ठीक हो गया है।

नेहा ने शेयर की पैरेंट्स की एनिवर्सरी की फोटोज

दरअसल, नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने पैरेंट्स की एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और इसकी कुछ तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की।

साथ दिखीं सोनू कक्कड़

इन फोटोज में नेहा कक्कड़ और टोनी के साथ उनकी बहन सोनू कक्कड़ भी नजर आईं। यह देखकर यूजर्स थोड़ा हैरान हो गए।

फोटोज पर सोनू ने किया कमेंट

फोटोज शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा कि क्या रात थी। वहीं, उनकी बहन सोनू ने भी इस पर रिएक्ट किया और लिखा, "वास्तव में।"

यूजर्स ने भी किया रिएक्ट

यूजर्स ने भी इस पर रिएक्ट किया है। कुछ का कहना है कि पब्लिसिटी था रिश्ता तोड़ना। वहीं, कुछ खुश हैं कि इनके बीच सब ठीक हो गया।

सई राजेश की फिल्म से बाहर हुए बाबिल खान