May 18, 2025
कक्कड़ फैमिली एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने एक ट्वीट किया था।
जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने भाई-बहन से सभी रिश्ते तोड़ रही हैं। सोनू ने पोस्ट में लिखा था कि आप सभी को ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है।
अब मैं दो टैलेंटेड सुपरस्टार नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा ये फैसला गहरी भावनात्मक पीड़ा से लिया गया है। मैं आज वाकई निराश हूं।
इसके बाद वह भाई टोनी के बर्थडे बैश से भी गायब दिखी थीं। हालांकि, अब लगता है कि इन तीनों के बीच सब ठीक हो गया है।
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने पैरेंट्स की एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और इसकी कुछ तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की।
इन फोटोज में नेहा कक्कड़ और टोनी के साथ उनकी बहन सोनू कक्कड़ भी नजर आईं। यह देखकर यूजर्स थोड़ा हैरान हो गए।
फोटोज शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा कि क्या रात थी। वहीं, उनकी बहन सोनू ने भी इस पर रिएक्ट किया और लिखा, "वास्तव में।"
यूजर्स ने भी इस पर रिएक्ट किया है। कुछ का कहना है कि पब्लिसिटी था रिश्ता तोड़ना। वहीं, कुछ खुश हैं कि इनके बीच सब ठीक हो गया।
सई राजेश की फिल्म से बाहर हुए बाबिल खान