Jul 24, 2025

वाणी कपूर ने बताया क्यों नहीं हैं 'वॉर 2' का हिस्सा

Rajshree Verma

मंडला मर्डर्स में नजर आएंगी वाणी

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मंडला मर्डर्स' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

उनकी यह मूवी कल यानी 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है और इसी दिन 'वॉर 2' का ट्रेलर भी आएगा।

फिल्म को कर रही हैं प्रमोट

ऐसे में एक्ट्रेस अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही हैं। हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी।

'वॉर 2' का क्यों नहीं बनी हिस्सा

जहां एक्ट्रेस से इंटरव्यू में पूछा गया कि वह इसका हिस्सा क्यों नहीं हैं, उन्हें 'वॉर 2' का हिस्सा होना चाहिए था।

टीम को दी शुभकामनाएं

इस पर वाणी ने कहा, "नहीं, मैं टीम को शुभकामनाएं देती हूं। मैं आभारी हूं कि मुझे कम से कम 'वॉर' जैसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला।"

पूरी टीम को बधाई

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'वॉर 2' खूबसूरत लग रही है और यह लार्जर देन लाइफ फिल्म है। इसकी पूरी टीम को बधाई।

एक्ट्रेस ने कही ये बात

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'वॉर' में मैं और टाइगर दोनों ही मर गए थे, तो मैंने कहा था कि अगर टाइगर वापस आता है, तो मैं भी वापस आउंगी।

कौन हैं विधु इशिका? मिसेज अर्थ इंटरनेशनल जीतकर बढ़ाया देश का मान