Jul 24, 2025

लिप-फिलर हटाने के बाद उर्फी जावेद ने शेयर की पहली तस्वीर

Rajshree Verma

उर्फी ने हटवाए लिप फिलर

सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने लिप फिलर हटवाए।

वायरल हुई थीं फोटोज

जिसके बाद उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें उर्फी का चेहरा और लिप काफी सूजे हुए नजर आ रहे थे।

लोगों ने किया था खूब ट्रोल

उर्फी के वो फोटो और वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, तो कुछ ने लिप फिलर हटाने के लिए उनकी तारीफ की।

शेयर की नई तस्वीरें

अब एक्ट्रेस ने सूजन कम होने के बाद खुद अपने फिलर फ्री चेहरे की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही ट्रोलिंग पर भी रिस्पॉन्स किया।

उर्फी ने दिखाया नया लुक

उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और दो फोटोज शेयर कीं।

शॉर्ट ड्रेस पहने आईं नजर

इसमें वह ब्लू एंड व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने ट्रोलिंग पर भी रिएक्ट किया।

कैप्शन में लिखी ये बात

एक्ट्रेस ने लिखा कि इतनी सारी ट्रोलिंग और मीम्स, सच कहूं तो मुझे खूब हंसी आई। लीजिए ये रहा मेरा चेहरा, बिना फिलर्स या सूजन के।

लिप प्लम्पर का किया इस्तेमाल

उर्फी ने आगे लिखा कि मुझे अपना चेहरा या होंठ ऐसे देखने की आदत नहीं रही। हालांकि, मैंने यहां लिप प्लम्पर का इस्तेमाल किया है।

Justin Beiber की मेंटल हेल्थ पर क्या बोलीं पत्नी हेली बीबर ?