Jul 04, 2025

'द ट्रेटर्स' की विनर बनीं उर्फी जावेद और निकिता लूथर, मिली इतनी प्राइज मनी

Rajshree Verma

'द ट्रेटर्स' को मिला विनर

करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' को उसके पहले सीजन का विनर मिल गया है। 20 कंटेस्टेंट्स को हराकर उर्फी और निकिता ने यह खिताब अपने नाम किया।

उर्फी, निकिता ने जीता खिताब

उर्फी, निकिता और कॉमेडियन हर्ष गुजराल टॉप 3 फाइनलिस्ट के रूप में उभरे। लास्ट में उर्फी जावेद और निकिता ने हर्ष को हराकर जीत हासिल की।

मिली इतनी प्राइज मनी

​​'द ट्रेटर्स' की दोनों विनर उर्फी जावेद और निकिता लूथर को 70.05 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली।

उर्फी ने कही ये बात

जीत के बाद स्क्रीन के साथ बात करते हुए उर्फी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ सबसे चालाक व्यक्ति ही खेल जीत सकता है।

मैं सबसे चालाक नहीं थी

मैं सभी में सबसे चालाक नहीं थी, बस मैंने सही समय पर अवसर का लाभ उठाया। लास्ट तक मुझे नहीं लगा कि मैं जीतूंगी।

पूरव और हर्ष ट्रेटर्स थे

मैं यह पता नहीं लगा सकी कि पूरव और हर्ष ट्रेटर्स थे और मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकी।

उलझन में थीं उर्फी जावेद

मैं बहुत उलझन में थी, लेकिन बाद में निकिता और मैंने एक लंबी बातचीत की जहां मुझे एहसास हुआ कि वह निर्दोष है। हमने आखिरी समय में रणनीति बनाई।

‘हम एक ऐप पर मिले थे’, अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई