'हम एक ऐप पर मिले थे', अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई

Jul 03, 2025, 09:33 PM
Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )

बोनी कपूर की बेटी, अर्जुन कपूर की बहन और हाल ही में 'द ट्रेटर्स' में नजर आने वालीं अंशुला कपूर ने सगाई कर ली है।

Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )

अंशुला ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई की है।

Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )

अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )

जिनमें रोहन उन्हें रिंग लेकर प्रपोज करते दिख रहे हैं।

Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )

अंशुला काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि दोनों एक ऐप के जरिए मिले थे।

Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )

अंशुला ने बताया कि रोहन ने उन्हें न्यूयॉर्क में प्रपोज किया है।

Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )

और अंशुला ने हां कह दिया।

Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )

तस्वीरों में अंशुला अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

Photo Credit : ( anshulakapoor/Insta )