Apr 20, 2025
बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तृषा कृष्णन फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब वो अपने वेडिंग प्लान को लेकर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर हेडलाइन्स में हैं। इसमें कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं।
ऐसे में तृषा और कमल हासन फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में साथ पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मणिरत्नम भी थे। इस इवेंट में शादी को लेकर स्टारकास्ट के विचारों के बारे में पूछा गया था।
इसी कड़ी में जब 41 साल की तृषा से उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो शादी में विश्वास नहीं करती हैं। उनका मानना है कि अगर हो जाती है तो भी ठीक है और नहीं होती है तो भी ठीक है।
तृषा का इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है।
तृषा का नाम थलापति विजय और राणा दग्गुबाती संग जुड़ चुका है। हालांकि, विजय संग एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था। 2005 में इनके अफेयर की चर्चा रही थी।
वहीं, साल 2015 में तृषा की सगाई की खबर सामने आई थी। उन्होंने बिजनेसमैन वरुण मनियन संग सगाई की थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने मई 2015 में साझा किया था कि उन्होंने सगाई तोड़ दी है।
‘किस दोस्त से बात कर रही थी’, एक्स हसबैंड के आरोपों पर फूटा चारू असोपा का गुस्सा