Apr 20, 2025

'किस दोस्त से बात कर रही थी', एक्स हसबैंड के आरोपों पर फूटा चारू असोपा का गुस्सा

Rajshree Verma

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में चारू

एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका वीडियो सामने आया, जिसमें वह ऑनलाइन सूट बेचते हुए दिखाई दीं।

बीकानेर शिफ्ट हुईं चारू

इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में शेयर किया कि वह मुंबई छोड़ अब अपनी बेटी जियाना के साथ बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं।

राजीव ने चारू पर लगाए गंभीर आरोप

इस पर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड राजीव का भी बयान सामने आया। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए चारू पर कई गंभीर आरोप लगाए।

राजीव के दोस्त से बात करती थीं चारू?

राजीव सेन ने कहा कि मैंने चारू को मेरे सबसे अच्छे दोस्त से मेरी पीठ पीछे बात करते हुए देखा। अब इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।

चारू ने किया रिएक्ट

चारू ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कहा, "एक कमेंट मेरे बारे में आया था कि मुझे आपने किसी दोस्त से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

राजीव कै बयान पर कही ये बात

पहले तो मुझे ये कमेंट ही बहुत अजीब लगा। फिर आपने पकड़ा है, तो आपको पता होगा कि मैंने क्या बात की, है ना।"

एक्स हसबैंड से पूछा सवाल

इसके आगे उन्होंने कहा, "तो बताओ मैंने क्या कहा बात की, क्योंकि मुझे भी जानना है कि आपने मुझे रंगे हाथ पकड़ा, तो मैं आपके दोस्त से क्या बात कर रही थी।

चारू ने पूछा राजीव से सवाल

जिस दोस्त से बात कर रही थी उसका नाम तो बताओ मुझे, किस दोस्त से बात कर रही थी मैं आपके, तो हवा में बात नहीं करनी चाहिए, सब हवा में बात करते हैं।”

रानी चटर्जी का दिखा डरावना लुक, लुक देख आई ‘कंचना’ की याद