अब तक दीपिका के घर में रहते थे रणवीर, जल्द ही 119 करोड़ के घर में होंगे शिफ्ट
Dec 07, 2022
Priya Sinha
पावर कपल
बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण।
Source: deepikapadukone/insta
अपना घर
रणवीर और दीपिका ने एक साथ मिलकर अपना पहला घर खरीदा है। दोनों अपने इस नए घर में एंट्री के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
Source: deepikapadukone/insta
दीपिका के यहां रहते थे रणवीर
एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा है कि – ‘शादी के बाद मैं उनके घर रहने चला गया था और करीब 4 साल से वहां रह रहा हूं लेकिन अब हमने एक साथ अपना घर खरीद लिया है।
Source: deepikapadukone/insta
घरेलू नेचर की हैं दीपिका
रणवीर ने कहा है कि दीपिका घरेलू नेचर की हैं और नए घर को काफी प्यार से डेकोरेट कर रही हैं।
Source: deepikapadukone/insta
119 करोड़ का है घर
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और दीपिका का ये नया घर तकरीबन 119 करोड़ का है।
Source: deepikapadukone/insta
शहर के बाहर है घर
रणवीर और दीपिका अपने काम में काफी ज्यादा बिजी रहते हैं और इसलिए उन्हें साथ रहने का ज्यादा टाइम नहीं मिल पाता। ऐसे में उन्होंने जो नया घर लिया है वो शहर के बाहर है साथ ही शांत और एकांत जगह पर है।
Source: deepikapadukone/insta
2018 में हुई थी शादी
दीपिका और रणवीर ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी। रियल लाइफ के अलावा दोनों के रील लाइफ जोड़ी को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
Source: deepikapadukone/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें