Dec 07, 2022
Priya Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने नये अवतार को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं।
Source: anushkasharma/insta
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में अनुष्का रेट्रो लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
Source: anushkasharma/insta
दरअसल, अनुष्का ने ये अवतार फिल्म ‘कला’ में 'घोड़े पे सवार' गाने के लिए लिया है जिसमें उन्होंने कैमियो किया है।
Source: anushkasharma/insta
कैमरे के सामने अनुष्का ने एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज दिए हैं जिसे देख हर कोई घायल हो गया है।
Source: anushkasharma/insta
अनुष्का की इन फोटोज पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस से ही कंपेयर कर डाला है।
Source: anushkasharma/insta
अनुष्का की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। उनके इंस्टाग्राम पर 61 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Source: anushkasharma/insta