बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये हैं पजेसिव लवर्स

Source: marketing.by.raj/insta

Sep 24, 2022

Priya Sinha

Source: aishwaryaicon/insta

सलमान खान

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और ऐश्वर्या राय रिलेशनशिप में थे पर कुछ समय बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगा था। बताया जाता है कि सलमान नशे में ऐश्वर्या को मारते थे और घर पहुंच कर तमाशा किया करते थे।

Source: gaurikhan/insta

शाहरुख खान

शाहरुख खान और गौरी खान ने लव मैरिज की थी। दोनों में अफेयर शुरू हुआ तो शाहरुख उनके लिए काफी पजेसिव हो गए। ये बात गौरी को कभी-कभी अच्छी नहीं लगती थी।

Source: kanganaranaut/insta

कंगना रनौत

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक समय था जब कंगना का अफेयर अध्ययन सुमन के साथ चल रहा था। कंगना उनके लिए इतना पजेसिव हो गई थीं कि उन्होंने काला जादू करवा दिया था।

Source: golden_era_old_bollywood/insta

परवीन बॉबी

परवीन बॉबी उनसे इस कदर प्यार करती थीं कि उन्होंने महेश भट्ट के शादीशुदा होने का भी खयाल नहीं किया था।

Source: rekhajiunofficial/insta

रेखा

रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते का सच आज तक कोई नहीं जान पाया है। अमिताभ ने जया बच्चन के साथ शादी कर ली पर रेखा आज भी अमिताभ से प्यार करती हैं।

Source: lokhandeankita/insta

अंकिता लोखंडे

टीवी स्टार अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत काफी समय तक एक-दूसरे प्यार में रहे हैं। दोनों की शादी नहीं हो पाई पर बताया जाता है कि सुशांत के लिए अंकिता काफी ज्यादा पजेसिव थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

क्या MMS कांड के कारण बर्बाद हो चुका है इन एक्ट्रेसेस का करियर?