सलमान-कटरीना सहित इन 6 एक्टर्स ने Breakup  के बाद भी निभाई दोस्ती

Source: katrinakaifily/insta

Jan 29, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड के ऐसे कुछ सितारे हैं जो एक वक्त पर एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया, पर फिर भी इन सितारों ने अपनी दोस्ती निभाई, यहां जानें इनकी लिस्ट –

Source: katrinakaifily/insta

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी एक दूसरे के प्यार में पागल थे पर एक वक्त आया जब दोनों अलग हो गए। आज दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिलती है।

Source: akshayfans/insta

अक्षय-शिल्पा

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है, पर ब्रेकअप के बाद भी ये दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

Source: asli_ranbir28/insta

रणबीर-दीपिका

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की लव-स्टोरी उनकी डेब्यू फिल्म से ही शुरू हो गई थी पर किसी कारण से ब्रेकअप हो गया और आज दोनों अच्छे दोस्त हैं।

Source: intezaer/insta

सिद्धार्थ-आलिया

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच प्यार के चर्चे खूब थे पर फिर दोनों में ब्रेकअप हो गया, लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं।

Source: officialsalmanopedia/insta

सलमान-कटरीना

सलमान खान और संगीता बिजलानी के बीच प्यार था और दोनों शादी भी करने वाले थे पर सलमान ने इंकार कर दिया। इसके बाद भी दोनों हमेशा अच्छे दोस्त बने रहें।

Source: salmankhanfanslove/insta

सलमान-संगीता

फिल्म ‘राज़’ के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए पर आज भी दोनों के बीच दोस्ती कायम है।

Source: bipasharetro/insta

बिपाशा-डीनो