Apr 09, 2025
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में खूब रहती हैं। दोनों को अक्सर अब अलग-थलग देखा जाता है।
तमन्ना भाटिया और विजय अब पहले की तरह साथ नहीं दिखते हैं। यहां तक कि पार्टी या इवेंट में भी अलग-अलग ही दिखते हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो महादेव से मिली सीख के बारे में बात करती हैं। तमन्ना ने तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बात की।
तमन्ना भाटिया ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया और बताया कि महादेव की भक्ति से उन्हें लाइफ में बड़ा ज्ञान मिला है।
एक्ट्रेस कहती हैं कि जब जिंदगी में कोई दिक्कत आती है या किसी मुश्किल दौर से कोई गुजर रहा होता है तो वो हमेशा बाहर कुछ ढूंढने की कोशिश करता है।
तमन्ना कहती हैं कि इंसान उस समय सोचता है कि कोई सहारा मिल जाए लेकिन, उन्होंने महादेव की भक्ति से सीखा कि जो चाहिए होता है वो खुद हमारे अंदर होता है।
'ओडेला 2' एक्ट्रेस का मानना है कि बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं। अगर अंदर सच में झांककर देखा जाए तो हर परेशानी का जवाब मिल जाता है और वह यही फॉलो करती हैं।
ऐसे में अब तमन्ना भाटिया के इस बयान को विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप से जोड़ रहे हैं। उनकी बातों से लोग मान रहे हैं कि वो रिश्ता टूटने के बाद कोई सहारा नहीं खोज रहीं। हालांकि, दोनों स्टार्स ने ब्रेकअप की खबरें कंफर्म नहीं की है।
‘पुष्पा’ से पहले अल्लू अर्जुन की ये 9 फिल्में काट चुकी हैं गदर, जानें कलेक्शन