50 की सोनाली बेंद्रे से लें फैशन टिप्स, लगेंगी आप भी खूबसूरत

Aug 21, 2025, 04:09 PM
Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

सोनाली बेंद्रे इस वक्त बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि अदाकारा इस शो में ग्रैंड प्रीमियर में अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

बॉलीवुड अदाकार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

इन तस्वीरों में अदाकारा के लुक को देखकर यकीन नहीं होगा कि वह 50 की हो गई हैं।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

सोनाली बेंद्रे ब्लू कलर का आउटफिट पनहा है जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन के लिए एक्ट्रेस के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

सोनाली बेंद्रे ने झुमके, ग्लैम मेकअप, ओपन हेयर और न्यूड शेड लिपस्टिक के अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

अदाकार के इस लुक पर फैंस का भी खूब प्रतिक्रिया मिल रहा है और जमकर कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

ऑफिस के लिए अदाकार के इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )

किसी फंक्शन में जा रही हैं तो इस तरह का साड़ी कैरी कर सकती हैं जिसमें आप बेहद हसीन लगेंगी।

Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )
Photo Credit : ( @Sonali Bendre/Insta )