बच्ची गोद लेना चाहती हैं टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन

Aug 21, 2025, 06:58 PM
Photo Credit : ( Jasmine Bhasine/Insta )

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं जैस्मिन

जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत करती रहती हैं।

Photo Credit : ( Jasmine Bhasine/Insta )

एक्ट्रेस ने रखा आस्क मी एनीथिंग सेशन

हाल ही में उन्होंने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा, जहां एक्ट्रेस के चाहने वालों ने उसे कई सवाल किए और जैस्मिन ने जवाब भी दिए।

Photo Credit : ( alygoni/Insta )

शख्स ने किया एक्ट्रेस से सवाल

इस दौरान एक शख्स ने पूछा कि जब आपने एक बच्ची को गोद लेने के बारे में सोचा... यह कितना सुंदर विचार है।

Photo Credit : ( Jasmine Bhasine/Insta )

जैस्मिन ने दिया ये जवाब

इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि जब मैंने घर छोड़ा और महसूस किया कि यह कितना मुश्किल है।

Photo Credit : ( Jasmine Bhasine/Insta )

जैस्मिन ने भगवान से किया वादा

तो मैंने भगवान से वादा किया कि मैं एक ऐसा जीवन बनाऊंगी, जहां मैं किसी अन्य इंसान को आरामदायक जीवन दे सकूंगी।

Photo Credit : ( Aly goni/Instagram )

बच्ची को गोद लूंगी

इसके आगे जैस्मिन भसीन ने लिखा कि तो मैं एक बच्ची को गोद लूंगी और उसका पालन-पोषण करूंगी।

Photo Credit : ( Jasmine Bhasine/Insta )

लिव-इन में रह रही हैं एक्ट्रेस

अब जैस्मिन का यह जवाब देख काफी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फिलहाल एक्ट्रेस अली संग लिव-इन में रह रही हैं।

Photo Credit : ( Aly goni/Instagram )