Jun 08, 2025

फिल्मों से क्यों दूर हैं गोविंदा, पत्नी सुनीता आहूजा ने बताई वजह

Rajshree Verma

पर्दे से दूर हैं गोविंदा

गोविंदा पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं। अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया है कि इसकी वजह क्या है।

सुनीता आहूजा ने बताई वजह

'द पावरफुल ह्यूमन्स' के साथ बात करते हुए सुनीता ने कहा, "गोविंदा 17 सालों से क्यों नहीं दिखे? समस्या यह है कि उनका सर्कल गलत है।"

इसलिए होते हैं दोनों के बीच झगड़े

उन्होंने आगे कहा, "आज, मेरे और उनके बीच झगड़े इसलिए हैं, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकती और मुझे चापलूसी पसंद नहीं है।"

गोविंदा के पास हैं ये चार लोग

इसके आगे सुनीता आहूजा ने कहा कि उनके पास (गोविंदा) चार लोग हैं- एक लेखक, एक संगीतकार, एक सचिव और एक वकील दोस्त। वो किसी काम के नहीं हैं।

सिर्फ करते हैं 'वाह, वाह'

वो सिर्फ 'वाह, वाह' कहते हैं। अगर वह म्यूजिक बनाते हैं, तो वो कहते हैं वाह, वाह... कमाल कर दिया। उन्हें उनको सच बताना चाहिए। जब ​​मैं उसे सच बताती हूं, तो वह परेशान हो जाते हैं।

सुनीता आहूजा ने दी सलाह

सुनीता आहूजा ने कहा कि मैं उनसे कहती हूं कि 90 का दौर खत्म हो चुका है। यह 2025 है। नेटफ्लिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्या चल रहा है, इसे देखें।

बोलीं बदलो अपना सर्कल

हालांकि, वह अपने 'वाह, वाह' प्रोडक्शन के साथ बने हुए हैं। मैंने उनसे कहा कि अपना सर्कल बदलो। जब तक आपके पास ये 4-5 लोग हैं, वे आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे।

‘हम साथ-साथ हैं’ के सेट पर सोनाली बेंद्रे को चिढ़ाते थे सलमान खान