Jun 08, 2025

'हम साथ-साथ हैं' के सेट पर सोनाली बेंद्रे को चिढ़ाते थे सलमान खान

Rajshree Verma

सोनाली ने की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है।

सलमान को लेकर कही ये बात

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने को-स्टार रहे सलमान खान को लेकर भी बात की और बताया कि कैसे वह उन्हें 'हम साथ साथ हैं' के सेट पर चिढ़ाते थे।

एक्ट्रेस ने बताए सलमान के दो पहलू

एक्ट्रेस ने कहा, "सलमान के दो पहलू हैं... या तो आप उनसे प्यार कर सकते हैं या फिर उनसे नफरत कर सकते हैं।

सोनाली को चिढ़ाते थे सलमान

जब मैं 'हम साथ-साथ हैं' कर रही थी, तो मैंने अपने क्लोज-अप लिए थे, जिसमें वह कैमरे के पीछे खड़े होकर मेरी तरफ मुंह बना रहे थे। वह शरारती व्यक्ति हैं। एक बच्चे की तरह।"

कैंसर के दौरान सामने आया दूसरा साइड

वहीं, सलमान का दूसरा साइड सालों बाद मेरे सामने आया। एक्ट्रेस ने कहा कि जब मुझे कैंसर हुआ तो उन्होंने मेरे पति गोल्डी को फोन करके मेरा हाल-चाल पूछा।

एक्ट्रेस से मिलने गए न्यूयॉर्क

सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अच्छे डॉक्टर्स से कॉन्टेक्ट करने की भी सलाह दी। वह दो बार न्यूयॉर्क मुझे देखने भी आए।

इन मुद्दों पर भी की बात

बता दें कि इसके अलावा एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में कैंसर, राज ठाकरे और गोल्डी बहल से उनकी मुलाकात कैसे हुई। इनके बारे में भी बात की।

सोने-चांदी के धागों और हैंडलूम से बनी थी हिना खान की वेडिंग साड़ी