May 25, 2025

'मेरे लिए बहुत कुछ किया', सूरज पंचोली ने की सलमान खान की तारीफ

Rajshree Verma

'हीरो' से डेब्यू किया

सूरज पंचोली ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से डेब्यू किया था। इस मूवी से सलमान खान ने उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च किया।

सलमान के किया सपोर्ट

उस समय सूरज दिवंगत एक्ट्रसे जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से जूझ रहे थे। ऐसे में सलमान के सपोर्ट ने उन पर गहरा प्रभाव डाला।

सूरज ने की सलमान खान की तारीफ

अब हाल ही में सूरज ने 'स्क्रीन' के डियर मी सीजन 2 में सलमान खान को लेकर बात की है और उनकी तारीफ की।

मेरे लिए बहुत कुछ किया

एक्टर ने कहा, "जब मेरे पास किसी भी खुशी की गुंजाइश नहीं थी, तब उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया। वह एक मसीहा के रूप में वहां आए और मेरी मदद की।"

एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान हुई मुलाकात

सूरज ने बताया कि 'एक था टाइगर' के दौरान हम तुर्की के मार्डिन में पहाड़ों पर थे, जहां ठंड थी। मैं सोने चला गया था और सुबह 4 बजे दरवाजे पर दस्तक हुई।

सलमान खान बाहर खड़े थे

मेरे रूममेट ने झांककर देखा कि सलमान खान बाहर खड़े हैं। उसने मुझे जगाया। फिर हमने दरवाजा खोला और उन्होंने हम दोनों को अपने कमरे में आने के लिए कहा।

रेशमा शेट्टी से मिलवाया

हम वहां गए और उन्होंने मुझे बैठाया, रेशमा शेट्टी से मिलवाया और कहा कि अब से वह मेरा काम संभालेगी।

पहली फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट दिया

उन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और मेरी पहली फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट दिया। बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने मुझे फिल्म में लिया था।

K3G की छोटी Poo ने दी गुड न्यूज, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस