May 25, 2025

K3G की छोटी Poo ने दी गुड न्यूज, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस

राहुल यादव

'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने साल 2023 में प्रणव बग्गा से शादी की थी।

ऐसे में अब शादी के डेढ़ साल में अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। वो मां बनने वाली हैं।

मालविका राज और प्रणव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। कपल पहली बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम फोटोशूट की कई तस्वीरें पोस्ट की।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में दोनों को कस्टमाइज्ड 'मॉम' और 'डैड' कैप पहने हुए देखा जा सकता है। फोटो में उन्होंने दिखाया कि उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है।

फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए मालविका ने लिखा, 'आप + मैं = 3 हमारा छोटा सीक्रेट बेबी ऑन द वे।'

तस्वीरों में अगर मालविका और प्रणव के लुक की बात की जाए तो दोनों ने मैचिंग सफेद कैजुअल आउटफिट पहना था।

इन फोटोज में एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ तौर से प्रेग्नेंसी का ग्लो देखा जा सकता है। कपल अपने पहले बच्चे के लिए बेहद ही एक्साइटेड दिखा है।

आपको बता दें कि मालविका राज और प्रणव ने नवंबर, 2023 में शादी की थी। प्रणव और मालविका कॉलेज से ही दोस्त थे।

कान्स में छाईं जान्हवी कपूर, बताया क्यों स्क्रीनिंग के बाद पिता से नहीं की थी मुलाकात