Apr 06, 2025

'गोद में बैठो, सीन दिखाओ', 'सिकंदर' एक्ट्रेस का कास्टिंग काउच पर खुलासा

राहुल यादव

एक्ट्रेस श्रेया गुप्तो ने फिल्म 'सिकंदर' में काम कर काफी लाइमलाइट बटोरी थी। वो बंगाली हैं और नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं।

ऐसे में अब उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो चेन्नई में पली बढ़ी हैं और तमिल फिल्मों से एक्टिंग करियर शुरू किया।

श्रेया गुप्तो ने बताया कि उन्होंने साउथ फिल्मों में काम करते हुए कास्टिंग काउच का सामना किया। एक्ट्रेस ने डीएनए से बातचीत में इसका खुलासा किया है।

श्रेया ने बताया कि 2014 में व एक डायरेक्टर के ऑफिस ऑडिशन के लिए गई थीं। पहले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स सीधे मिलने के लिए बुलाया करते थे।

एक्ट्रेस ने बताया कि वो वहां पर मां के साथ मिलने के लिए गई थीं और जब केबिन में गईं तो उनसे डायरेक्टर ने गोद में बैठने के लिए कहा था और गोद में बैठकर सीन दिखाने के लिए कहा था।

श्रेया गुप्तो ने कहा था कि वो काफी यंग थी और उस समय अनकंफर्टेबल हो गई थीं। उन्होंने उस समय झूठ बोला कि वो सीन तैयार करेंगी और अगले दिए आएंगी।

'सिकंदर' एक्ट्रेस बताती हैं कि उनकी हालत काफी खराब थी और बचकर भाग गई थीं। श्रेया बाद में मुंबई आ गईं और यहीं पर काम करने लगीं। यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और रिजेक्शन भी झेले।

श्रेया गुप्तो ने बताया कि वो मुंबई में टिकने के लिए हर काम करती रहीं ताकि अपने बिल और घर का किराया भर सकें। शुरुआत में एक्ट्रेस ने शोज और विज्ञापनों में भी काम किए।

‘स्त्री 2’ के प्रोड्यूसर ने श्रद्धा कपूर को लेकर कही ऐसी बात, भड़क गए लोग