Apr 06, 2025

'स्त्री 2' के प्रोड्यूसर ने श्रद्धा कपूर को लेकर कही ऐसी बात, भड़क गए लोग

Rajshree Verma

साल 2024 में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।

फिल्म की कास्ट से लेकर डायरेक्टर-निर्माता सभी की खूब तारीफ हुई थी। अब हाल ही में अमर कौशिक ने इस मूवी से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए।

कोमल नहाटा से बात करते हुए 'स्त्री 2' के डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में श्रद्धा की कास्टिंग का पूरा क्रेडिट दिनेश विजन को जाता है।

डायरेक्टर ने कहा, "दिनेश किसी फ्लाइट में जा रहे थे और उसी फ्लाइट में उन्हें वो (श्रद्धा) मिली।

इसके बाद उन्होंने मुझे बोला अमर जब वो हंसती है ना तो एकदम स्त्री की तरह, एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है, सॉरी श्रद्धा।

तो ऐसा कुछ उन्होंने बोला था, चुड़ैल बोला था या कुछ और मुझे याद नहीं। फिर जब मैं सबसे पहले श्रद्धा से मिला, मैंने उन्हें बोला हंसो।

अमर-दिनेश की ये लाइन अब लोगों को पसंद नहीं आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का मजाक उड़ाने के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।

एक यूजर ने लिखा कि पहले आपने उनका नाम इस्तेमाल करके फिल्म प्रमोट की और उससे करोड़ो कमाएं। अब इंटरव्यू में कूल दिखने के लिए मजाक उड़ा रहे हो।

किस चीज से डरते थे मनोज कुमार? नाम सुनते ही आ जाता था बुखार