बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हर साल गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन बहुत ही धूमधाम से करते हैं।
हालांकि, इस बार कपल के घर पर बप्पा का आगमन नहीं होगा। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर करके दी है।
इसके साथ ही उन्होंने वजह भी बताई है। दरअसल, इसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया।
इस पोस्ट में लिखा कि प्रिय मित्रों, अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करते हुए हमें खेद है कि परिवार में किसी की मृत्यु के कारण, इस साल हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे और इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे।
लास्ट में पोस्ट में लिखा गया कि हम आपसे सहानुभूति और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं। बता दें कि इस साल यह उत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा।
कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, प्रेमानंद महाराज के पास भी पहुंचे थे, जहां से उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ।