Aug 25, 2025

इस साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत नहीं करेंगी शिल्पा शेट्टी, बताई वजह

Rajshree Verma

शिल्पा धूमधाम से मनाती हैं गणेश चतुर्थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हर साल गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन बहुत ही धूमधाम से करते हैं।

इस साल नहीं करेंगी बप्पा का आगमन

हालांकि, इस बार कपल के घर पर बप्पा का आगमन नहीं होगा। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर करके दी है।

एक्ट्रेस ने बताई पीछे की वजह

इसके साथ ही उन्होंने वजह भी बताई है। दरअसल, इसे लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया।

परिवार में हुई किसी की मृत्यु

इस पोस्ट में लिखा कि प्रिय मित्रों, अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करते हुए हमें खेद है कि परिवार में किसी की मृत्यु के कारण, इस साल हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे।

13 दिनों का मनाएंगे शोक

उन्होंने आगे लिखा कि परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे और इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे।

27 अगस्त को मनाया जाएगा उत्सव

लास्ट में पोस्ट में लिखा गया कि हम आपसे सहानुभूति और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं। बता दें कि इस साल यह उत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा।

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचा था कपल

कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, प्रेमानंद महाराज के पास भी पहुंचे थे, जहां से उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ।

जान्हवी कपूर ने बताया ‘परम सुंदरी’ में कैसा है उनका किरदार