जान्हवी कपूर अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं।
इस फिल्म में वह बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने बताया है कि इस फिल्म में उनका किरदार कैसा होने वाला है।
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मलयाली नहीं हूं और न ही मेरी मां थीं, लेकिन फिल्म में मेरा किरदार आधा तमिल और आधा मलयाली है।
बता दें कि एक्ट्रेस सिद्धार्थ के साथ मिलकर अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' को जमकर प्रमोट करते हुए नजर आ रही हैं।
अपनी मूवी का प्रमोशन करने दोनों स्टार्स रविवार को दिल्ली आए, जहां उन्होंने बंगला साहिब गुरुद्वारे में जाकर आशीर्वाद लिया।
साथ ही छोले-भटूरे का लुत्फ भी उठाया। बता दें कि यह मूवी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।