May 02, 2025

कॉलेज के दिनों में ऐसे नजर आते थे शाहरुख खान, अनसीन फोटोज हुईं वायरल

Rajshree Verma

देश-विदेशों में शाहरुख के फैन

शाहरुख खान आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। देश से लेकर विदेशों तक में उनके फैंस हैं, जो उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं।

अमर तलवार ने शेयर की फोटो

'कभी खुशी कभी गम में' शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर अमर तलवार ने किंग खान की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

कॉलेज के दिनों की है शाहरुख की फोटो

यह तस्वीरें किंग खान के कॉलेज के दिनों की है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

1990 में एक-दूसरे को जानते थे अमर-शाहरुख

इसके साथ ही अमर ने यह भी खुलासा किया कि ये तस्वीरें तब की हैं जब वे 1990 में एक-दूसरे को जानते थे।

फेसबुक पर की पोस्ट

फेसबुक पर शाहरुख की मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "अपनी पुरानी तस्वीरों को देखते हुए, ये तस्वीरें मिलीं।

लिखा ये खास कैप्शन

आगे लिखा, "जो मैंने शाहरुख खान के साथ और अपने बेटे मनोज की क्लिक की थीं। यह 1990 के आसपास, शाहरुख के बॉलीवुड जाने से पहले की हैं।

साथ किया दोनों ने काम

शाहरुख और मैंने कुछ TAG (बैरी जॉन्स थिएटर एक्शन ग्रुप) नाटकों में एक साथ काम किया था, जिसमें 'रफ क्रॉसिंग', 'हूज लाइफ इज इट एनीवे'।

तीसरे नाटक में मिली शाहरुख की भूमिका

फिर तीसरे नाटक 'लेंड मी ए टेनर' में बैरी ने मुझे वह भूमिका दी, जो वह शाहरुख से करवाना चाहते थे, लेकिन तब तक शाहरुख मुंबई के लिए निकल चुके थे।

बेहद भयानक था Chhorii 2 में सोहा अली खान का लुक, एक्ट्रेस ने शेयर किया कैसे हुआ था मेकअप