May 02, 2025

बेहद भयानक था Chhorii 2 में सोहा अली खान का लुक, एक्ट्रेस ने शेयर किया कैसे हुआ था मेकअप

गुंजन शर्मा

सोहा अली खान हाल ही में अमेजन प्राइम पर आई फिल्म 'छोरी 2' में नजर आईं।

इस हॉरर थ्रिलर में उनका किरदार काफी खतरनाक था।

सोहा ने दासी मां का किरदार निभाया था।

जिसके पास सब नष्ट करने की शक्ति है।

सोहा का लुक फिल्म में काफी डरावना था।

जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अब शेयर की हैं।

सोहा ने मेकअप से डरावने बनाए गए अपने चेहरे की क्लोजअप तस्वीर शेयर की है।

सोहा ने कैप्शन में लिखा है, "दासी के साथ सेट पर और सेट के बाहर।"

स्किन केयर, फूड और ढेर सारी मस्ती, देखे कृति सेनन का अप्रैल फोटो डंप