Aug 16, 2025

मलाइका अरोड़ा ने बताया अरबाज से तलाक के बाद लोगों ने बताया था मतलबी

गुंजन शर्मा

मलाइका ने हाल ही में माना कि को-पेरेंटिंग आसान नहीं है।

उनका और अरबाज का एक बेटा है।

जो अब अपनी मां के साथ ही रहता है।

मलाइका ने बताया कि जब उनका अरबाज से तलाक हुआ था तो लोगों ने उन्हें बहुत भला बुरा कहा था।

मलाइका ने कहा कि उन्हें मतलबी कहा गया।

मलाइका ने बताया कि शुरुआत में उन्हें तकलीफ हुई।

मगर अब सब ठीक है।

जब मलाइका और अरबाज का तलाक हुआ था उनका बेटा 15 साल का था।

कृति सेनन ने बांद्रा में 78 करोड़ रुपये का सी फेसिंग अपार्टमेंट